हम आपको इसी संबंध में कुछ टिप्‍स यहां देने जा रहे हैं। टिप्‍स को फॉलो करके आप अपना वैवाहिक जीवन लंबे समय तक सुखमय बना सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं कि पुरुषों में क्‍यों अपनी पत्‍नी के प्रति इंट्रेस्‍ट कम हो जाता है-
1. जब पुरुषों को यह लगता है कि बिस्‍तर पर ज्‍यादा मज़ा नहीं रहा, तब उनकी रुचि अपनी पत्‍नी से कम होने लगती है। वो लंबे समय तक कुछ नया चाहते हैं। इसके लिए आप पोजीशन बदल-बदल कर संभोग करें तो अच्‍छा होगा। आपके प्रति आकर्षण बना रहेगा।
2. यदि आपका वजन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, तो सावधान। कहीं आपके प्रति का इंट्रेस्‍ट कम न हो जाये। शादी और बच्‍चे पैदा होने के बाद यह सबसे बड़ा कारण होता है सेक्‍स लाइफ में मजा खत्‍म होने का। अपने पति को लंबे समय तक आकर्षित करने के लिए मोटापे पर कंट्रोल करें।
3. बच्‍चे पैदा होने के बाद आपके स्‍तन व यौन अंग ढीले पड़ गये हैं तो हो सकता है आपके पति को सेक्‍स में मजा नहीं आये। इसके लिए आपको संभोग के दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा प्‍यार जताना होगा।
4. यदि आप अपने पति को बार-बार संभोग से इनकार करती रहेंगी, तो थोड़े समय बाद उनका इंट्रेस्‍ट कम हो जायेगा। इसलिए हर बार इनकार अच्‍छा नहीं।
5. यदि आपके पति पर काम का बोझ जरूरत से ज्‍यादा है, तो स्‍वाभाविक है, कि उनके अंदर सेक्‍स के प्रति इच्‍छाएं कम हो जायेंगी, लेकिन यह आपका दायित्‍व बनता है उन्‍हें वापस लायें और सेक्‍स लाइव को बेहतरीन बनायें। इसके लिए पति को ज्‍यादा से ज्‍यादा समय दें।
6. यदि आपके पति ब्‍लड-प्रेशर, सिरदर्द या तनाव कम करने की गोलियां खाते हैं तो उनके अंदर सेक्‍स के प्रति इच्‍छाओं का दमन हो सकता है। इसलिए इस प्रकार की दवाओं से उन्‍हें दूर रखने के लिए अपने व्‍यवहार को उनके अनुकूल बनायें। जी हां व्‍यवहार सबसे बड़ा कारण होता है सेक्‍स लाइफ को अच्‍छा या बुरा बनाने का।
7. रात को बिस्‍तर पर जाने के बाद झगड़ा मत करें, क्‍योंकि यदि आप रोज-रोज नाराज़गी व्‍यक्‍त करेंगी, तो पति को लगेगा कि आपके अंदर उनके प्रति इंट्रेस्‍ट खत्‍म हो रहा है।