आम तौर पर देखा गया है कि कई महिलाओं को ऑरगैज्म यानी यौनाचार की चरम सीमा तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आती हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि कई महिलाओं में रति निष्‍पत्ति काफी मुश्किलों से होती है।
सच पूछिए तो यह बहुत बड़ी समस्‍या है, क्‍योंकि सामान्यत: पुरुषों में वीर्य स्‍खलन बहुत जल्‍दी हो जाता है, जिस वजह से महिला पार्टनर कई बार यौन सुख की चरम सीमा तक नहीं पहुंच पाती हैं और अंत में निराश हो जाती हैं।
अगर आपकी पत्नी के साथ भी ऐसा ही कुछ है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी पत्नी को यौन सुख की चरम सीमा तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। इसके लिये आपको निम्न बातों का पालन कर सकते हैं।
1. यौन संबंध से पहले मैथुन
ऐसे में बेहतर होगा कि आप यौन संबंध स्‍थापित करने से करीब आधा या एक घंटे पहले मैथुन कर लें। इससे जब आप सेक्स करेंगे तब ज्यादा देर तक संभोग कर सकेंगे।
2. यौन क्रिया से पहले फोर प्ले
आप अपनी पत्नी के साथ फोर प्ले करें। जैसे स्‍तनों या लिंग का स्‍पर्श, चुंबन, मुख में लिंग, आदि की क्रियाओं से स्‍त्री जल्‍दी उत्तेजित हो उठती है।
3. संभोग के दौरान ठहराव
संभोग के दौरान जब भी आपको महसूस हो कि आपका वीर्य स्‍खलित होने ही वाला है, तब आप थोड़ा ब्रेक लें। और अपनी पार्टनर को यह जतायें कि जब वह स्‍खलित होगी उसके बाद ही आप स्‍खलित होंगे। इसके लिये अगर दो-तीन बार ब्रेक लेना पड़े, तो लें। कई बार कुछ महिलाओं को 30 से 40 मिनट लगते हैं।
4. रति निष्‍पत्ति के दौरान
जब आपकी महिला पार्टनर अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाये, और वह स्‍वयं आपसे कहे कि हां अब आप स्‍खलित हो जायें, तभी आप वीर्य को स्‍खलित होने दें।