•  

महिलाओं में सेक्‍स के प्रति उदासीनता

 
ये सवाल महिलाओं से है, क्‍या आप सेक्‍स के प्रति उदासीन हैं? आपको सेक्‍स करना अच्‍छा नहीं लगता? या आप सेक्‍स के लिए जल्‍दी तैयार नहीं होतीं? यदि हां, तो ये अच्‍छे संकेत नहीं हैं। हो सकता है आप किसी बीमारी का शिकार हों, लेकिन घबनाइये मत विश्‍व की 43 प्रतिशत महिलाओं का सेक्‍स के प्रति रवैया उदासीन रहता है।

अधिकांश महिलाएं सेक्‍स की चरम सीमा तक नहीं पहुंच पाने या फिर पहुंचने में कठिनाई के कारण सेक्‍स के प्रति उदासीन रहती हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सेक्‍स करना छोड़ दें। सेक्‍स के मामले में आप कभी पुरुषों से तुलना मत करें, क्‍योंकि उनके साथ ऐसा बहुत कम होता है। यहां हम उन पुरुषों को भी आगाह करना चाहेंगे, जिनकी पत्‍नी सेक्‍स को तरजीह देने में पीछे रहती हैं।

क्‍या हो सकते हैं कारण

1. एनीमिया- यह महिलाओं में आम बीमारी है, जो आयरन की कमी से होती है। खास तौर से मासिक धर्म के समय महिलाओं में खून की कमी होने के आसार ज्‍यादा रहते हैं।

2. ड्रग्‍स, शराब, धूम्रपान- यदि आप ड्रग्‍स, शराब या धूम्रपान करती हैं तो उसका प्रभाव आपकी सेक्‍स लाइफ पर जरूर पड़ता है।

3. मधुमेह- यानी डायबिटीज़, यह बीमारी भी महिलाओं में सेक्‍स ड्राइव घटाती है।

4. गर्भावस्‍था- गर्भावस्‍था के बाद हारमोन में परिवर्तन के कारण भी सेक्‍स के प्रति उत्‍साह कम हो जाता है।

5. अवसाद- महिलाओं में सेक्‍स ड्राइव में कमी लाने का यह सबसे बड़ा कारण है।

6. काम का दबाव- जरूरत से ज्‍यादा काम के बाद थकान के कारण महिलाओं में सेक्‍स के प्रति उदासीनता बढ़ती है।

7. यौन शोषण- यदि महिला का पहले कभी यौन शोषण, रेप, आदि हो चुका है, तो भी सेक्‍स में रुचि घट जाती है।

8. रिश्‍तों में खटास- पति-पत्‍नी के रिश्‍तों में खटास एक बड़ा कारण है, जिससे सेक्‍स लाइफ प्रभावित होती है।

9. एकांत न मिलना- कई महिलाएं अपने पति के साथ एकांत चाहती हैं, ऐसा न होने पर उनमें सेक्‍स के प्रति रुचि घट जाती है।

10. मोटापा- महिलाओं में सेक्‍स में रुचि घटने का एक बड़ा कारण है। असल में मोटापे के कारण सेक्‍स की क्रियाओं में महिलाओं को दिक्‍कत होती है। इसीलिए ज्‍यादातर मोटी महिलाएं एक ही क्रिया में सेक्‍स करती हैं।



Story first published: Saturday, October 23, 2010, 15:28 [IST]

Get Notifications from Hindi Indiansutras

Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
x