•  

गर्भनिरोधक गोलियां आपके पति को दे सकती हैं मौत

 
लंदन। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए दुनिया भर में महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन इससे पुरूषों को प्रोस्टेट कैंसर होने का अंदेशा जताया जा रहा है। एक नये अध्ययन में यह दावा किया किया गया है कि पुरूषों में प्रोस्टेट कैंसर होने की इस आशंका के चलते वैज्ञानिकों इन दोनों के बीच संभावित संपर्क का पता लगाने की कवायद की।

कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने गर्भनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल और प्रोस्टेट कैंसर के नये मामलों एवं इससे होने वाली मौत के मामले के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध होने का पता लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं के मूत्रा से निकलने वाले ओस्टोजेन खाद्य श्रृंखला और पेयजल को संदूषित कर सकते हैं।

यह हार्मोंस कुछ खास तरह के कैंसर का पोषण कर सकता है। टोरंटो विश्वविद्यालय के डा डेविड मागर्ल और नील फ्लेशनर ने हालांकि यह भी कहा है कि उनका अध्ययन इनमें महज संपर्क होने की बात करता है और यह कोई सबूत नहीं है।



English summary
Oral contraceptive pills widely used by women around the world may be fuelling prostate cancer in men.
Story first published: Wednesday, November 16, 2011, 18:30 [IST]

Get Notifications from Hindi Indiansutras

Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
x