यौन संबंध हमेशा सुरक्षित होने चाहिये यानी कंडोम के प्रयोग से कभी परहेज नहीं करना चाहिये। यह आपको तमाम यौन जनित बीमारियों से बचाता है, लेकिन फिर भी ज्‍यादातर महिलाएं बिना कंडोम के संभोग करना पसंद करती हैं। उनका मानना है कि कंडोम से यौन क्रिया का मजा किरकिरा हो जाता है। यही नहीं बिना कंडोम के सेक्‍स मानसिक संतुष्टि प्रदान करता है।
महिलाओं के लिए संभोग के दौरान संतुष्टि ना केवल चरमसीमा तक पहुंचना होता है, बल्कि जितनी देर संभोग करें उतनी देर मज़ा अनोखा, अदभुत और नया होना चाहिये। हाल ही में मुंबई की संस्‍था ने एंटी एचआईवी कैंपेन के तहत एक सर्वेक्षण कराया जिसके मुताबिक 72 प्रतिशत महिलाएं बिना कंडोम के सेक्‍स करना पसंद करते हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश यह मानती हैं कि बिना कंडोम के सेक्‍स से प्रेगनेंसी का डर बना रहता है, लेकिन फिर भी उन्‍हें अच्‍छा लगता है।
सर्वेक्षण के मुताबिक 28 प्रतिशत मेहिलाएं कंडोम के साथ संभोग इसलिए पसंद करती हैं, क्‍योंकि उससे यौन जनित बीमारियों व गर्भधारण का खतरा नहीं रहता। लिहाजा वो निश्चिंत होकर सेक्‍स कर पाती हैं। वहीं पुरुषों में 68 प्रतिशत कंडोम के बिना संभोग पसंद करते हैं, वहीं 32 प्रतिशत कंडोम के इस्‍तेमाल को प्राथमिकता देते हैं।
3500 लोगों पर हुए इस सर्वेक्षण की इस रिपोर्ट ने चौंकाने वाले तथ्‍य सामने रखे हैं। एंटी-एड्स कैंपेन के अंतर्गत कराये गये इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि आज भी लोग एचआईवी जैसी बीमारियों से बचने से ज्‍यादा सेक्‍स के मजे को प्राथमिकता देते हैं। यह एक तरह से लोगों के लिए काफी बड़ा खतरा है।