•  

सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर की योनि पर ऐसे करें किसिंग

सेक्स के दौरान योनि को किस करना कोई आसान काम नहीं है। खासकर जब आप पहली बार ऐसा कर रहे हों, तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। दूसरा अगर आपकी पार्टनर के प्यूबिक हेयर थोड़े बड़े हों, तो समझो आपको ज्यादा मुश्किल हो सकती है।

इसमें कोई शक नहीं है कि आपके द्वारा योनि को किस करने से आपकी पार्टनर का खूब आनंद आता है। लेकिन आपका मुख्य लक्ष्य क्लाइटोरिस पर किस करना होना चाहिए। यह एक सेंसिटिव पार्ट होता है। हालांकि आपको डायरेक्ट यहां किस करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी पार्टनर को एक अजीब से सनसनी होती है।

How To Lick Her Vagina
 

इसलिए पहले उसके सेंसटिव हिस्सों पर किसिंग, हगिंग और टचिंग से शुरुआत करें। इसके अलावा उससे ऐसे रोमांचक बातें करें, जिससे वो उत्तेजित हो सके।

एक बार जब वो उत्तेजित हो जाए, तो आप नीचे से भी शुरुआत कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका दिल तेजी से धड़क सकता है। क्योंकि इस दौरान दिमाग गुड़ फील हार्मोन जारी करता है।

अपनी आंखें बंद कर लें और इस पल का मजा लें। अब अपनी आंखें खोलें और उसकी योनि की स्मेल को महसूस करें। एक हेल्दी योनि की स्मेल एक नशे की तरह काम करती है।

couple
 

इसके बाद उसकी योनि को किस करना शुरू कर दें। जाहिर है किस करते समय जब आपकी लार अंदर जाएगी, तो आप और आपकी पार्टनर को एक अलग तरह का सुख मिलेगा। इसके बाद उसके क्लाइटोरिस पर किस करें और हल्के से दांत काट लें।

यकीन मानिए आपकी इस हरकत से वो उत्तेजित हो जाएगी। इसके बाद दोबारा उसकी योनि की स्मेल लें और दोबारा क्लाइटोरिस पर जीभ टच करें।

इसके बाद अगर आपकी पार्टनर के फेस पर स्माइल आती है, तो समझ लीजिए कि आप अपने काम में सफल हो गए हैं।

Read more about: sex, सेक्‍स
English summary
It sounds very easy but no, it isn’t! Licking the vagina is known as cunnilingus. It is a bit tricky especially for the first time.
Story first published: Wednesday, August 2, 2017, 16:20 [IST]

Get Notifications from Hindi Indiansutras

Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
x