ज्‍यादातर लोग सेक्‍स में दिलचस्‍पी खत्‍म होने का सबसे बड़ा कारण इरेक्‍टाइल डाइस्‍फंशन यानी लिंग की मांसपेशियां कमोजर पड़ना बताया जाता है। लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। कई बार आपकी बुरी आदतें व लाइफस्‍टाइल ही आपको सेक्‍स के प्रति उदासीन बना देती है। तमाम ऐसे लोग होते हैं जो यौन रूप से स्‍वस्‍थ्‍य होने के बावजूद सेक्‍स नहीं कर पाते हैं। असल में ऐसे लोगों पर मानसिक पक्ष हावी हो जाता है।
पढ़ें- पुरुष क्‍यों पसंद करते हैं चुंबन?
हम अगर इसके कारणों की बात करें तो शराब पीने वालों में यह आम बात है। कोकीन, आदि ड्रग्‍स लेने वाले लोग सेक्‍स के प्रति उदासीन होते हैं। मोटापा व्‍यक्ति का सेक्‍स से विचलित करता है। हृदय रोग, एनीमिया और मधुमेह जैसी बीमारियां भी पुरुष को सेकस के प्रति उदासीन बनाती हैं।
इसके पीछे मानसिक कारणों की बात करें तो सबसे पहला कारण तनाव होता है, जो किसी भी वजह से पैदा हो सकता है। इसमें डिप्रेशन सबसे आम है। अत्‍याधिक काम या जरूरत से ज्‍यादा काम करने वाले लोगों की सेक्‍स लाइफ भी उदासीन हो जाती है। तीसरा सबसे बड़ा कारण है आप और आपके पार्टनर के बीच रिलेशनशिप। यदि दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते हैं, या वैचारिक मतभेद पैदा होते हैं, तो सेक्‍स लाइफ प्रभावित होना स्‍वाभाविक है।