शोधकर्ताओं की मानें तो स्‍त्री या पुरुष के मन में अपनी और अपने साथी की यौन कार्यशीलता की व्‍याख्‍या समाज से मिले औपचारिक या अनौपचारिक संदेशों के रूप में विकसीत हुई। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह एक दुर्भाग्‍य पूर्ण बात है कि स्‍त्री और पुरुष पूरी रात सेक्‍स करने जैसी कल्‍पनाएं करते रहते हैं। पूर्व में हुए एक रिसर्च की बात करें तो अधिकतर स्‍त्री या पुरुष 30 मिनट या फिर उससे अधिक समय तक सेक्‍स करना चाहते हैं। इस रिसर्च के बाद परिणाम की मानें तो यह निराशा और असंतुष्टि पैदा करने वाली स्थित है।
पेन स्‍टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि स्‍त्री और पुरुष दोनों को इस तरह की गलतफहमियों से दूर रहना चाहिए। शोधकर्ताओं ने अपने सर्वेक्षण में सेक्स थेरेपी और अनुसंधान के लिए बनाए गए समूह के 50 सदस्यों से बात की। इस समूह में मनोवैज्ञानिकों, डाक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पारिवारिक मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया। अधिकतर विशेषज्ञों ने कहा कि यौन संबंधों के दौरान संतोषजनक सुख के लिए पर्याप्त अवधि 3 से 13 मिनट और वांछनीय अवधि 7 से 13 मिनट है। विशेषज्ञों ने कहा कि इसके लिए एक से दो मिनट का समय काफी कम है तथा 10 से 30 मिनट का समय काफी लंबा है।