आमतौर पर लोग कंडोम का इस्‍तेमाल गर्भधारण रोकने व यौन स्‍थानांतरित बीमारियों से बचने के लिए करते हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कंडोम का साइज भी आपकी उत्‍तेजना को बढ़ाता या घटाता है। जी हां ज्‍यादा बड़े कंडोम इस्‍तेमाल करने से छोटे साइज के कंडोम की तुलना में सेक्‍स की अनुभूति ज्‍यादा अच्‍छी होती है।
यह बात हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में निकल कर आयी है। इसी अध्‍ययन के आधार पर ब्रिटेन की कंडोम बनाने वाली एक कंपनी ने एक्‍स्‍ट्रा लार्ज कंडोम का उत्‍पादन बढ़ा दिया। यही नहीं उसकी बिक्री में भी तेजी से इजाफा हुआ है।
पढें- कंडोम से परहेज करते हैं टीनेजर्स
कंपनी के मुताबिक एक्‍स्‍ट्रा लार्ज कंडोम की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। असल में बड़े साइज के कंडोम के इस्‍तेमाल से पुरुषों को न केवल संभोग में आसानी होती है, बल्कि सेक्‍स की अनुभू‍ति का अलग ही अहसास होता है।
कंपनी के मुताबिक सामान्‍य कंडोम से 10 मिलीमीटर लंबे और 2 मिलीमीटर ज्‍यादा घेराव वाले कंडोम की डिमांड बढ़ने से पता चलता है कि पुरुषों को यह ज्‍यादा पसंद आया है।
Indiansutras - Get Notifications. Subscribe to Hindi Indiansutras.